
शामली। बुढाना रोड स्थित रेलवे फाटक पर मरम्मत के काम के चलते शहर में जाम के हालात बने रहे। इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा।
रेलवे ने बृहस्पतिवार रात नौ बजे से शुक्रवार सुबह आठ बजे तक बुढ़ाना मार्ग स्थित फाटक पर मरम्मत करने के लिए पुलिस-प्रशासन को सूचना दी थी। रेलवे कर्मचारियों ने रात को फाटक बंद कर रातभर मरम्मत का काम किया।
फाटक बंद रहने के कारण हल्के व भारी सभी तरह के वाहनों को गुरुद्वारा तिराहा से शहर के बीच से निकाला गया। मेरठ व करनाल की तरफ से आने वाले जाने वाले वाहनों को शहर के बीच से होते हुए गुरुद्वारा तिराहा से निकाला गया। वाहनों का दबाव बढ़ने से शहर में रात को जाम की स्थिति बनी रही।
जाम में वाहन फंसने से चालक व आने जाने वाले लोग परेशान रहे। यातायात प्रभारी सुखवेंद्र सिंह ने बताया रेलवे ने बुढ़ाना मार्ग स्थित फाटक पर रात को मरम्मत कार्य किया। फाटक बंद होने की वजह से सभी वाहनों का शहर के बीच मुख्य मार्ग से आवागमन रहा।
धमाकेदार ख़बरें
