भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाला 5वां टेस्ट मुकाबला रद्द हो गया है। कोरोना वायरस की वजह से भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में खेलने से मना कर दिया है और इसी वजह से इस मैच को कैंसिल कर दिया गया है।

कैंप में कोरोना मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए भारतीय टीम ने मैदान में नहीं उतरने का फैसला किया है। हम इस खबर के लिए अपने पार्टनर्सऔर फैंस से माफी मांगते हैं। हमें पता है कि इससे आपको काफी दुख हुआ होगा।भारतीय खिलाड़ियों ने कोरोना की वजह से मैच में नहीं खेलने का फैसला किया

खबरों के मुताबिक कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस टेस्ट मैच में खेलने को लेकर चिंता जाहिर की थी। बीसीसीआई से बातचीत में उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलने को लेकर दुविधा जताई थी।

टीम इंडिया के असिस्टेंट फिजियो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस टेस्ट मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। हालांकि सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी जिसकी वजह से इस मैच के तय समय पर होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई थी।

सपोर्ट स्टाफ सदस्य के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी खिलाड़ियों का प्रैक्टिस कैंसल कर दिया गया था और उन्हें होटल रूम में ही रहने के लिए कहा गया था। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि शायद मैनचेस्टर टेस्ट मैच कैंसिल हो जाए और वैसा ही हुआ।

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच से पहले जानिए लॉर्ड्स में कैसा है मौसम का हाल
19 सितंबर से आईपीएल का भी आयोजन होने वाला है और उसके कई दिग्गज खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। ऐसे में शायद बीसीसीआई कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।