बागपत। पाबला गांव में पुरानी रंजिश में कई गोलियां मारकर घायल किए गए किसान की हालत गाजियाबाद के अस्पताल में स्थिर बनी हुई है। उसके शरीर से कुछ गोलियां निकलने तो अभी कई गाेलियां फंसी होने की बात कही जा रही है। वहीं पुलिस ने कुख्यात अपराधी रोहित उर्फ खली समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर किसान के परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया।
पाबला गांव निवासी राजु उर्फ राजकुमार बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे गांव में ही दुकान पर सामान लेने गया था। तभी कई बाइकों पर सवार होकर आए हमलावरों ने राजकुमार पर गोलियां बरसा दी। हालत गंभीर देखते हुए टटीरी के निजी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने पाबला गांव के कुख्यात रोहित उर्फ खली, उसके साथी योगेंद्र उर्फ काका, अमित मावी, संदीप और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। घायल किसान के भाई सोनू ने बताया कि किसान के शरीर में अभी भी कई गोलियां फंसी हुई है, जिन्हें निकालने के लिए ऑपरेशन कराया जाएगा।
उधर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसान के परिवार वाले एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस पर हमलावरों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रोहित उर्फ खली और उसका साथी योगेंद्र उर्फ काका कई बार गांव में आकर धमकी देकर गये, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उन्होंने हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।