मुजफ्फरनगर। रविवार को लंबी दूरी वाली चार ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटा देरी से चलीं। एक तरफ जहां यात्री दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के मददेनजर ट्रेनों के रदद रहने से परेशान थे। वहीं इन ट्रेनों के लेट रहने से भी यात्रियों को परेशानियों को सामना करना पड़ा।
नौ व दस सितंबर को दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर यात्री परेशानी का सामना कर रहे थे। इसके साथ रविवार को काफी यात्रियों को लंबी दूरी वाली चार ट्रेनों के लेट चलने के कारण परेशानी उठानी पड़ी। बताया गया कि योग नगरी से उड़ीसा के पुरी शहर जाने वाली ट्रेन दो घंटा लेट मुजफ्फरनगर पहुंचीं।
वहीं पुरी से योग नगरी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन छह घंटा लेट चली। इंदौर से देहरादून जाने वाली इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन साढ़े चार घंटा व मुंबई से अमृतसर जाने वाली गोल्डन टैंपल ट्रेन डेढ़ घंटा लेट चल रही थी। ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री रेलवे स्टेशन पर परेशान थे। उधर, दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के चलते कई ट्रेन रविवार को भी रदद रही।