नई दिल्ली। फेसबुक में एक बग की वजह से रातों-रातों लोगों के लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स गायब हो गए हैं। बग की इस आंधी में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी नहीं बच पाए हैं। मार्क जकरबर्ग के फॉलोअर्स सिर्फ 9,993 ही बचे हैं। उनके पेज पर इन फॉलोअर्स की संख्या को देखा जा सकता है।

कई अन्य यूजर्स ने भी फॉलोअर्स अचानक से खत्म होने की शिकायत की है। कहा जा रहा है कि यह फेक फॉलोअर्स की छंटनी का परिणाम है तो सवाल यह उठता है कि क्या मार्क जुकरबर्ग के भी सभी फॉलोअर्स फेक ही थे।

Meta ने हाल ही में हाई एंड रियलिटी हेडसेट पेश किया है जिसे मार्क जकरबर्ग ने भी अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। नए हेडसेट का नाम Meta Quest Pro रखा गया है और इसकी कीमत 1,500 डॉलर यानी करीब 1,23,459 रुपये रखी गई है। यह हेडसेट नेचुरल फेस एक्सप्रेशन को भी ट्रैक करेगा।