मंसूरपुर। गांव पुरबालियान में दो दिन पहले विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

थाना चरथावल के गांव कान्हाहेड़ी निवासी गीता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी पुत्री मोनिका की शादी सन 2018 में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान निवासी विनीत के साथ हुई थी। दहेज में उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार पांच लाख रुपये का सामान दिया था। दुर्भाग्यवश उनकी पुत्री को कोई संतान नहीं हुई। ससुराल वाले लगातार एक लाख रुपये तथा बाइक की मांग को लेकर उनकी पुत्री का उत्पीड़न कर रहे थे।

24 अक्तूबर की सुबह मोनिका के बीमार होने की सूचना दी गई। सूचना पाकर परिजन बेटी की ससुराल पहुंचे तो उन्हें उनकी बेटी मृत हालत में मिली। ससुराल वाले शव को दाह संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को सूचना देकर बुलाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया था। आरोप है कि ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उनकी पुत्री की हत्या की है।

मंसूरपुर थाना पुलिस ने बताया कि मायका पक्ष के लोगों ने पुलिस को लिख कर दिया हुआ है कि उनकी पुत्री बीमार थी और उसने आत्महत्या कर ली है। मृतका की माता गीता तथा पिता सुरेंद्र का कहना है कि उनकी बेटी के ससुराल वालों ने जबरदस्ती उनसे आत्महत्या वाली बात लिखवाई थी। परिजनों ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।