मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र की जनकपुरी कॉलोनी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर मायके से परिजन पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मंसूरपुर निवासी राधेश्याम ने अपनी बेटी मोनी की शादी फरवरी 2022 में थाना सिविल लाइन क्षेत्र की जनकपुरी कॉलोनी में रहने वाले अनुज पाल के साथ की थी। शनिवार सुबह मोनी नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। काफी देर तक भी जब मोनी बाथरूम से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो वहां मोनी फर्श पर पडी थी। तुरंत उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग शव को घर ले आए और यह जानकारी मोनी के मायके में परिजनों को दी।

मृतका के पिता राधेश्याम व अन्य परिजन बेटी की ससुराल में पहुंचे। राधेश्याम ने थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी तो कच्ची सड़क चौकी प्रभारी ललित कसाना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ब्रिजेश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा। इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने अभी कुछ लिखकर नहीं दिया है।