मुजफ्फरनगर। बुधवार शाम को शाहपुर गांव के समीप नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार दंपति से हजारों की नगदी लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट भी की।पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है।
फलावदा निवासी रिजवान पुत्र अहसान बुधवार को अपनी बीमार पत्नी रिहाना को खतौली डाक्टर के पास दवाई दिलाने आया था। दवाई लेकर घर वापस लौटते समय शाहपुर के समीप जंगल से निकल कर आए नकाबपोश दो बदमाशों ने बाइक सवार दंपति को रोक लिया। एक बदमाश ने तमंचा निकाल कर महिला की कनपटी पर सटा कर जान से मारने की धमकी देते हुए लूटपाट शुरू कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गएं। पीड़ित ने बताया कि बदमाश 25 सौ की नगदी लूट कर ले गए हैं। पीड़ित युवक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है।