मुज़फ्फरनगर. मोहल्ला शिवपुरी उत्तर प्रदेश में घनी आबादी के बीच स्थित नमकीन फैक्ट्री में सुबह सूर्योदय से पूर्व धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने समझा कि नमकीन बनाते हुए भी कुछ तेज गर्म हो गया है, इसके बाद जब धुआं बहुत अधिक हो गया तो लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी।
नमकीन फैक्ट्री मालिक राजेश भी वहां पहुंच गया लेकिन तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। अग्निशमन विभाग को आग पर काबू पाने के लिए लगभग 4 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। फैक्ट्री में तेल और घी आदि के टिन के आग पकड़ने के कारण आग पर नियंत्रण पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।