
मेरठ। मंगलवार को संभव कार्यक्रम के तहत पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक चैत्रा वी ने जनसुनवाई में उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई के दौरान बिजली बिल, कनेक्शन, बिजली चोरी, बिजली लाइन से संबंधित दस शिकायतें आई, जिनमें से दो शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया।
प्रबंध निदेशक चैत्रा वी द्वारा की गई जनसुनवाई में पश्चिमांचल के विभिन्न जिलों मेरठ, हापुड़, बागपत, शामली आदि जिलों से अपनी समस्याएं लेकर उपभोक्ता पहुंचे। दस उपभोक्ताओं की शिकायतों को दर्ज किया गया। एमडी चैत्रा वी ने जनसुनवाई में दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
मेरठ के दिल्ली रोड निवासी सुनील शर्मा ने बिजली कनेक्शन के लिए चार माह पहले एस्टीमेट के तहत धनराशि जमा करने के बावजूद भी अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर एमडी ने अधिकारियों को उपभोक्ताओं के कनेक्शन संबंधी मामले के निस्तारण के कड़े निर्देश दिए।
धमाकेदार ख़बरें
