बुढ़ाना। कस्बे में दो स्थानों पर 55 बीघा जमीन पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में एमडीए ने ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की। रास्ते उखाड़ दिए गए। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना अवैध रूप से प्लांटिंग की गई है।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम बुधवार को बुढ़ाना पहुंची। बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग पर करीब 25 बीघा भूमि में महेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार व प्रमेंद्र आदि ने अवैध रूप से कॉलोनी विकसित कर प्लांटिंग की है। पुरानी तहसील रोड पर करीब 30 बीघा जमीन में भी अवैध रूप से प्लांटिंग की गई है।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम ने दोनों स्थानों पर ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की। एमडीए के अधिकारियों ने बताया कि दोनों कॉलोनियों में दोबारा ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की गई है। भू-स्वामि/प्लांटिंग कर्ता ने कॉलोनी विकसित करने से पहले प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया है। इस मौके पर प्राधिकरण के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।