मुजफ्फरनगर। शहर में बन रही अवैध कालौनियों पर आज एक बार फिर से मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला। इनमें ऐसी कालौनियां भी शामिल हैं, जिन्हें पूर्व में भी एमडीए द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर में तेजी से विकसित हो रही अवैध कालोनियों पर बुधवार को एमडीए का बुलडोजर चला। इस दौरान एमडीए ने तीन स्थानों पर अवैध प्लाटिंग पर बुल्डोजर चला उन्हें ध्वस्त कर दिया।

ध्वस्त की गई अवैध प्लाटिंग में अधिक प्लाट बेच दिए गए, जिसको लेकर प्लाट स्वामियों में हड़कंप मचा है। दिनभर हुई कार्रवाई में करीब 50 बीघा जमीन पर एमडीए का बुलडोजर चला।

बुधवार को एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति के नेतृत्व में इंजीनियरों की टीम पुलिस बल के साथ अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने पहुंची। पहली कार्रवाई वंसुधरा सिटी के पीछे चल रही अवैध प्लाटिंग पर हुई। टीम ने वहां 10 बीघा जमीन पर बुलडोजर चलवाकर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराई।

इसके बाद सिलाजुड़ी में 30 बीघा भूमि पर एमडीए का बुलडोजर चला। वहां भी अवैध रूप से प्लाटिंग की गई थी। इसके साथ ही भोपा रोड पर रजवाहे पर करीब 20 बीघा जमीन की अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया।

एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि तीन स्थानों पर चल रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराई गई। भोपा रोड पर अवैध प्लाटिंग करने वाले भू-स्वामियों की जमीन पर पहले भी कार्रवाई हुई है। इनके खिलाफ फिर से एफआरआर कराने की तैयारी चल रही है।