सरधना। नगर के मोहल्ला धर्मपुरा में रिश्तेदारी में आए युवक पर मोहल्ले में दहशत फैलाने की नीयत से जानलेवा हमला किया गया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
मेरठ की जाकिर काॅलोनी निवासी मुईनुद्दीन पुत्र इसरार ने तहरीर में बताया कि वह मोहल्ला धर्मपुरा में अपनी बहन के घर आया था। शाम को खाना खाने के बाद वह घर के बाहर खड़ा था। आरोपी बाहर खड़ा होने पर धमकाने लगे। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोगों के आते देख आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।
आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है। हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। युवक के साथ हुई मारपीट की घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। आरोपियों का मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सीओ संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि मामले की तहरीर और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।