मेरठ। खनन के काम में साझेदारी का झांसा देकर पिता-पुत्र ने दो दोस्तों के 40 लाख रुपये हड़प लिए। मुनाफे में कोई हिस्सा नहीं देने पर पीड़ितों ने जानकारी की तो पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ भावनपुर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव अब्दुल्लापुर निवासी मोहम्मद शाकिर ने बताया कि उसके परिचित मंगल पांडेय निवासी दिनेश तोमर ने बताया था कि उसकी टैग-आर इंटरनेशनल नाम की फर्म है। फतेहपुर की एक कंपनी के शामली स्थित खनन पट्टे का संचालन उसकी फर्म करती है। कहा था कि इसमें रुपये लगाने पर 3 लाख रुपये प्रतिमाह मुनाफा होगा और अपनी फर्म में 5 प्रतिशत का हिस्सेदार बनाएगा। इसके लिए कम से कम 25 से 30 लाख रुपये का निवेश करना होगा। मोहम्मद शाकिर ने अपने साथी शास्त्री नगर निवासी रईस उल हसन से बात की। रईस उल हसन ने 15 लाख और मोहम्मद शाकिर ने 10 लाख रुपये नकद दिनेश तोमर और उसके पुत्र निशांत तोमर को दिए।

बाद में पता चला कि दिनेश तोमर का खनन का कोई काम नहीं है। दबाव बनाने पर दिनेश ने दो चेक 7.50 लाख रुपये के कुछ दिन बाद दिए। जब वह बैंक में चेक लगाने पहुंचे तो बैंक ने पुराने चेक स्वीकार करने मना कर दिया। आरोप है कि दिनेश तोमर के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।