मेरठ। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री डॉ. मेराजुद्दीन अहमद का दिल्ली के एम्स में शनिवार को निधन हो गया था। रविवार को कोतवाली के पास सराय बहलीम स्थित निवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर तिरंगा चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

जौहर की नमाज के बाद दफीना कब्रिस्तान शाह सुलतान साहब लिसाड़ी गेट चौराहा के पास हुआ। बड़ी संख्या में नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी गई। सांसद इमरान मसूद, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, विधायक रफीक अंसारी, पूर्व कैबिनेट शाहिद मंजूर, डॉक्टर नवाज़ देवबंदी, अजहर इकबाल, एजाज पॉपुलर मेरठी, फ़ज़ल करीम पार्षद, मोहम्मद इमरान, प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर, भाई गफ्फार, नसीम कुरैशी, सरदार कर्मेंद्र सिंह, अय्यूब अंसारी, दिलशाद मुन्ना, मोहम्मद चांद उनके जनाजे में शामिल हुए।

बसपा जिलाध्यक्ष डा. सुभाष प्रधान, पूर्व मंडल प्रभारी शाहजहां सैफी, मुरारी लाल केन, हाजी शारिक मंसूर, इस्लाम के अलावा सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, जमशेद जीदी, मोहिउद्दीन अहमद गुड्डू, नईम राणा, विनोद सोनकर, चौधरी यशपाल सिंह, विनोद कुमार मोगा, सतीश शर्मा, अनिरुद्ध त्यागी, इमरान कुरैशी, दिनेश उपाध्याय, प्रवीन जिंदल, इरशाद पहलवान, डॉक्टर आईडी गौतम, तेजपाल ढाबका, राजेंद्र प्रसाद हूण, राकेश मिश्रा, दीपक शर्मा, शक्ति सिंह एडवोकेट, जेपी शर्मा, मासूम असगर आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।