मेरठ| मेरठ में रेलवे रोड थाना क्षेत्र निवासी बिन ब्याही मां की शादी उसके प्रेमी से ही होगी। गुरुवार को पंचायत में फैसला लिया कि अगर युवक ने शादी नहीं की तो बिरादरी में हुक्का-पानी बंद कर दिया जाएगा। साथ ही बस्ती भी छोड़नी पड़ेगी। कार्रवाई के डर से युवक के परिजनों ने शादी के लिए हां कर दी। अब एक महीने बाद दोनों का निकाह होगा।

क्षेत्र के एक कालोनी निवासी युवती का दो साल से पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी का झांसा देकर प्रेमी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। युवती की शादी की बात चली तो उसने परिजनों को खुद के गर्भवती होने की जानकारी दी। इसके बाद युवती के परिजनों ने युवक के घर पहुंचकर हंगामा किया था।

इस मामले में पंचायत बैठी तो दोनों पक्षों ने शादी के लिए सहमति जताई थी। मंगलवार को युवती दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। जानकारी लगने पर युवक व उसके परिजनों ने शादी से साफ इनकार कर दिया।

इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हो गई। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने रेलवे रोड थाने में शिकायत की थी। थाना प्रभारी चमन प्रकाश शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में दोबारा पंचायत हुई। पंचायत में फैसला हुआ कि एक माह बाद युवती से युवक निकाह करेगा।

लिसाड़ी गेट पुलिस ने छेड़छाड़ व दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित फतेहउल्लापुर निवासी सुमित कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से लगातार फरार चल रहा था। बृहस्पतिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे आंबेडकर चौक से पकड़ लिया। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

इंचौली थाना क्षेत्र में मकान मालिक के बेटे ने किराएदार की बेटी को गन प्वाइंट पर लेकर शौचालय में दुष्कर्म किया। तीन दिन तक परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस चौकी के चक्कर काटते रहे।

बुधवार को उन्होंने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। गुरुवार को पीड़िता के परिजनों ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर प्रार्थनापत्र दिया। एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने सीओ सदर देहात को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। क्षेत्र के एक गांव में एक ग्रामीण परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है।

ग्रामीण का कहना है कि तीन दिन पहले वह अपने परिवार के साथ काम पर गया था। इस दौरान उसकी 20 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। आरोप है कि बेटी टॉयलेट गई थी, जहां पहले से मौजूद मकान मालिक के बेटे ने तमंचे के बल पर उसे शौचालय में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। शाम को परिजन वापस लौटे तो बदहवास बेटी ने सारी बात बताई।

पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने के लिए पीड़ित के परिजन तीन दिन तक चक्कर काटते रहे लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।