मेरठ एसटीएफ को आज फिर बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ की टीम ने बुधवार को मुरादनगर से दो सॉल्वरों को दबोचा है। बताया गया कि दोनों आरोपी फर्जी के जरिए ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा दे रहे थे। इसी दौरान टीम ने उन्हें दबोच लिया। वहीं, मेरठ में भी एक सॉल्वर पकड़ा गया है। यहां स्थानीय पुलिस ने सॉल्वर को पकड़ा है।
1. देवेंद्र सिंह पुत्र हरपाल सिंह, निवासी ग्राम मकसूदपुर, थाना धामपुर जनपद बिजनौर।
2. सतेंद्र पुत्र गजेंद्र प्रसाद, निवासी दोदा चक सिलाव थाना नालन्दा बिहार।
3. गौरव कुमार पुत्र नरेश कुमार यादव निवासी चांदपुर, बिजनौर।
ये हुआ बरामद
1. सात अदद एडमिट कार्ड
2. दो फर्जी आधार कार्ड
3. दो मोबाईल फोन
4. वेगनार कार
5. 1020 रुपये नगद
कल भी पकड़ा गया था सॉल्वर
मेरठ में सोमवार को भी ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया था। जिले के त्रिशला देवी कनोहर लाल बालिका इंटर कॉलेज में दूसरे के स्थान पर ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा दे रहे फर्जी अभ्यर्थी को चेकिंग के दौरान दबोचा गया था। जिसकी पहचान पटना की दीवा कॉलोनी निवासी अनुपम के रूप में हुई थी। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया था कि अभ्यर्थी और आरोपी के बीच रुपयों का लेनदेन हुआ था, तब वह परीक्षा देने के लिए तैयार हुआ।
सोमवार को शाम की पाली में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा दे रहे अनुपम पर शक हुआ। उसके आधार कार्ड से लेकर प्रवेश पत्र का मिलान किया गया। जो फर्जी मिले। पूछताछ करने पर पता चला कि वह रामपुर जिले के लालपुर निवासी भूपेंद्र सिंह यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने फर्जी अभ्यर्थी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। जांच में सामने आया था कि पकड़ा गया अनुपम पढ़ाई मे होशियार है, जो फिलहाल एमएससी मैथ की पढ़ाई कर रहा है। वह पहले से ही भूपेंद्र को जानता था। भूपेंद्र ने उससे सांठगांठ कर ली और रुपयों का लालच दिया। इसके बाद वह परीक्षा देने के लिए तैयार हो गया। तब जाकर अनुपम के लिए प्रवेश पत्र और फर्जी आधार कार्ड बनवाया गया।