मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस ने दो थाना क्षेत्रों में अपराधिक घटना का षड्यंत्र बना रहे सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । जिनके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, तीन तमंचे और एक चाकू बरामद किया है।
दरअसल आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर जनपद में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।जिसके चलते सोमवार को नई मंडी कोतवाली पुलिस और चरथावल थाना पुलिस ने अवैध हथियार के बल पर दबंगई दिखाते हुए आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे 7 अभियुक्त फुरकान, प्रताप ,तस्लीम, उदित ,अजय उर्फ लवी, विजय और अजय को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल तीन तमंचे और एक नाजायज चाकू भी बरामद किया है।