मुजफ्फरनगर। दो जनवरी से जेल में बंद बंदियों की परिजनों के साथ मुलाकात बंद कर दी गई है, लेकिन रविवार को काफी परिजन मुलाकात के लिए जेल पर जा पहुंचे। उन्हें समझा बुझाकर वापस भेजा गया।

कोरोना व ओमीक्रान बीमारी फैलने के डर से प्रदेश शासन ने प्रदेश की सभी जेलों में बंद बंदियों की उनके परिजनों से मुलाकात पर प्रतिबंध लगाया है। आदेश को जेल प्रशासन ने शनिवार को सार्वजनिक भी कर दिया था। इसके बावजूद, रविवार सुबह जनपद की जेल पर सुबह से मुलाकात करने के लिए बंदियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। उन्हें जब पता चला कि मुलाकात नहीं हो सकेगी तो वह परेशान हो उठे। मुलाकात करने आई महिलाओं के साथ बच्चे भी थेे। सभी में गुस्सा देखा गया। लेकिन शासन के आदेश के आगे सभी चुप थे। पानीपत से आई रूखसाना का कहना था कि मुलाकात नहीं हो सकेगी, इसके बारे में उन्हें पता नहीं था। उधर, जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा का कहना है कि शासन के आदेश को सार्वजनिक कर दिया गया था। जिन लोगों को इस बारे में पता नहीं चला, वहीं लोग मुलाकात के लिए पहुंचे थे। उन्हें समझा कर भेज दिया गया है।