खतौली (मुजफ्फरनगर)। अशोका मार्केट गली नंबर चार में कई युवकों ने शनिवार को सोम इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर बैठे व्यापारी पर हमला कर घायल कर दिया। दुकान से एक लाख की नगदी लूटकर ले जाने का आरोप है। इससे नाराज व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। साथ ही थाने का घेराव करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की।
सैनीनगर निवासी गौरव सोम की जानसठ रोड स्थित अशोका मार्केट गली नंबर चार में सोम इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दुकान है। शनिवार की दोपहर उसकी दुकान पर दो दर्जन से अधिक युवक पहुंचे। आरोप है कि युवकों ने आते ही व्यापारी गौरव पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दुकान में रखे टीवी आदि भी तोड़ दिए। अन्य दुकानदारों के शोर मचाने पर हमलावर भाग गए। घायल दुकानदार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुकानदार ने हमलावरों पर दुकान में रखे एक लाख की नगदी भी लूटकर ले जाने का आरोप लगाया है।
दिनदहाड़े गौरव पर हुए हमले से नाराज मार्केट के अन्य व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। व्यापारी एकजुट होकर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाली का घेराव करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। बताया कि हमला करने वालों में मार्केट का एक दर्जी भी शामिल था। घायल व्यापारी गौरव सोम ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में लगी है।
प्रदर्शन करने वालों में विनीत ठाकुर, अमित, राजू खतरी, सतेंद्र जैन, राजीव, मोनू मंगवानी, हर्ष रहेजा, श्याम रहेजा, अमित अरोरा, राकेश, नीरज जैन, सुनील ठाकुर, दीपक रहेजा, दीपक जैन, अशोक रहेजा, शिवम रहेजा, नीटू सोम, गुडडू, शिवम, ओमप्रकाश आदि शामिल रहे। मामले की जांच कराई जा रही है। प्राथमिक जांच में दो दुकानदारों का आपसी विवाद सामने आया है। – डॉ. रवि शंकर, सीओ