मुजफ्फरनगर। मौसम के गर्म मिजाज ने मुश्किलें खड़ी कर दी है। पिछले तीन दिन से पारा 39 डिग्री के पार बना हुआ है। गर्म हवा ने लोगों को झुलसाया। दोपहर में सड़कें और बाजारों में आवाजाही प्रभावित रही।
रविवार रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के पार रहा, जिससे लोगों को मुश्किलें झेलनी पड़ी। रात में गर्मी से लोग बेहाल रहे। सुबह पांच बजे के बाद राहत मिलनी शुरू हुई। इसके बाद सुबह आठ बजे के बाद ही गर्मी फिर बढ़ने लगी। दोपहर में गर्मी का असर सड़कों और बाजारों पर दिखा। लोगों की आवाजाही प्रभावित रही। गर्मी के कारण शीतल पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ गई। लोग गर्मी से बचाव का इंतजाम करते हुए नजर आए।
तापमान
12 जून
39.1 डिग्री
11 जून
39.5 डिग्री
10 जून
39.3 डिग्री
09 जून
38.8 डिग्री
08 जून
37.7 डिग्री
गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही बाजार में कूलर और पंखों की बिक्री में बढ़ोत्तरी होने लगी है। पंखों की दुकान पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है।
देहात में बिजली कट लगने से लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ रहीं हैं। रात में बिजली आपूर्ति बाधित होने से अधिक परेशानी हुई।
सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि धूप के समय बाहर निकलने से परहेज करें। चश्में और टोपी का प्रयोग कर सकते हैं। नियमित अंतराल पर पानी पीते रहे। अधिक समय तक धूप में न रहें।