मुजफ्फरनगर। सीबीएसई परीक्षा के नतीजों के बाद स्कूलों में खुशी मनाई गई। मेधावियों ने कामयाबी का परचम लहरा दिया। शाहपुर स्थित दा स्काईलैंड स्कूल के प्रबंधक राहुल गोयल ने बताया कि छात्र कनव मित्तल ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा सलोनी ने 95.8, रितिका ने 95.4, विशाखा तोमर ने 95.2, दक्ष गोयल ने 94.6, विदित कुमार ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इंटरमीडिएट के छात्र गुण जैन ने 95, वर्णिका सिंघल ने 94.4, कीर्ति सिंघल ने 93.6, दीपांशी ने 90.4 और अदित तायल ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए।
राखी पब्लिक स्कूल सोहंजनी तगान के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने बताया कि छात्र राघव त्यागी ने 91.6, लव कुमार ने 91.4, आकांक्षा त्यागी ने 90.4, दानिश ने 93.6, आरव त्यागी ने 93.4 और काव्य त्यागी ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में स्थान प्राप्त किया।
शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मीरापुर के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने बताया कि इंटरमीडिएट में जेहरा ने 95.2 और हाईस्कूल में अक्षांत सिंह पंवार ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त क्षेत्र का नाम रोशन किया। इनके अलावा ज्ञानेंद्र खन्ना ने 88.6, तरुण चौधरी ने 87.2, केशव दत्त शर्मा ने 92.4, उजैफा ने 92, आर्यन चौधरी ने 91.4, वृंदा शर्मा ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
मेधावियों को विद्यालय चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा ने बधाई दी। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कुमार ने बताया कि हाईस्कूल के छात्र जयंत चौधरी ने 96.4 और इंटरमीडिएट की छात्रा उपाधि छाबडा ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा अक्षित चौधरी ने 96.2, इशमित कौर ने 95.2, ईशान अग्रवाल ने 92, अरहम जैदी ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल मोरना के प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्र लक्ष्य ने 95.2, जिया ने 95, पायल सैनी ने 94, अक्षिता पाल ने 93, अनुष्का बालियान ने 93, अंशिका राठी व अमन चौधरी ने 90.2, द्विव्या मलिक ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
जेपीएस पब्लिक स्कूल मोरना की छात्रा श्रद्धा यादव ने 87.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज टॉप किया। कक्षा 10वीं में बेहडा सादात के नवाजिश ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
सिखेड़ा। वेदांता पब्लिक स्कूल सिखेड़ा में 10वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल की छात्रा पलक तोमर 94 फीसदी अंक पाकर स्कूल में प्रथम रहीं। मोघपुर गांव की अश्विका मलिक 85.6 फीसदी अंक के साथ दूसरे व वर्णिका मलिक 85.2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। प्रबंधक सुशील सिंह आर्य ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
गोल्डन बेल्स पब्लिक स्कूल नंगला मुबारिक में कक्षा 10वीं में अंशिका चौधरी ने 95.8 फीसदी अंक पाकर स्कूल टॉप किया। चित्रांश 94.6 फीसदी अंक पाकर दूसरे व प्रिंस राज 90.6 फीसदी अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहा। स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसी स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र वासु ने 92.8 फीसदी अंको के साथ स्कूल टॉप किया। कीर्ति ने 89.4 फीसदी, अंशिका ने 86.8 फीसदी अंक, आंचल ने 84.2 फीसदी अंक प्राप्त किए। 12वीं का रिजल्ट 95 फीसदी रहा। प्रबंधक अरविंद ने परीक्षा परिणाम पर खुशी जताई।
सिखेड़ा। एसडी ग्लोबल स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा रिशमनजीत कौर ने 80.8 फीसदी अंक व उवेश ने कक्षा दस में 95 फीसदी अंक पाकर स्कूल टॉप किया। अध्यापकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या अनु मलिक ने बताया कि स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा।