मुजफ्फरनगर। भारत सरकार की राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या सैयद् शहजादी की अध्यक्षता में जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक की गयी।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या सैयद् शहजादी की उपस्थिति में अल्पसंख्यको के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम एंव केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार मुजफ्फरनगर में की गई।
सैयद् शहजादी द्वारा सर्वप्रथम 15 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत यथा बाल विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, नगर विकास विभाग, आई0टी0आई0 जिला उद्योग केन्द्र, अग्रणी बैंक तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की गई।
इसके बाद केन्द्र एंव राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा समाज कल्याण, पिछडा वर्ग कल्याण, दिव्यांग जन सःशक्तिकरण विभाग, श्रम विभाग, ग्रामोद्योग विभाग एंव सेवायोजन विभाग के अधिकारियां के साथ उनकी योजनाओं में अल्पसंख्यको (मुस्लिम, सिख ईसाई, बोद्ध, पारसी एंव जैन) को लाभान्वित किये जाने के सम्बध में विस्तृत समीक्षा की गई तथा समस्त सम्बधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), समस्त तहसीलो के उपजिलाधिकारी तथा 15 सूत्रीय कार्यक्रम व कल्याण विभागों के समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।