नई दिल्ली। टाइल ग्रेनाइट विक्रेता से एक लाख की ऑन लाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है। फौजी जवान बनकर फ़र्ज़ी कॉल कर विक्रेता के खाते से एक लाख की रकम को उड़ा दिया गया। पीडित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की है।

भोपा थाना क्षेत्र के गाँव मोरना निवासी मुर्सलीन मोरना में जानसठ मार्ग पर टाइल ग्रेनाइट पत्थर बेंचने की दुकान करता है। बीते 27 अगस्त को मुर्सलीन के मोबाइल फोन पर कॉल आई जिसमे बताया गया कि वह सैनिक बोल रहा है। वह निकटवर्ती गाँव ककराला का निवासी है। फिलहाल ड्यूटी पर है। उसे फर्श के लिए 1200 फुट पत्थर की आवश्यकता है। पत्थर का सौदा हो जाने के बाद कॉलर ने एक लाख के लगभग की रकम को उसके खाते में डालने की बात कह कर चेक करने के लिए उसके खाते में एक रुपया डाल दिया। बात करने पर कॉलर ने उसे एक कोड मोबाइल पर सेन्ड किया । कोड़ को खोलने के बाद वह अन्य जानकारी उससे भरवाता रहा। कुछ देर बाद उसके खाते से पचास हज़ार की रकम को दो बार निकाल लेने का मेसेज मोबाइल पर आया तो मुर्सलीन के होश उड़ गए। एक लाख की रकम की ठगी हो जाने से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। मुर्सलीन के घटना के सम्बंध में तहरीर भोपा थाना पर दी। पीड़ित मुर्सलीन ने बताया कि 28 अगस्त को साइबर सेल सहायता से कॉल कर उसे रकम को शीघ्र वापस दिलाने का आश्वासन दिया गया है।