मुजफ्फरनगर। गांव सीकरी में गिरोहबंद बदमाश नसीम उर्फ टांडिया द्वारा असामाजिक क्रिया कलाप के द्वारा खरीदी गई करीब दस लाख की भूमि को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुर्क कर तहसीलदार जानसठ को प्रशासक बनाया गया।
एसएसआई राजकुमार राणा ने बताया कि ग्राम सीकरी निवासी गिरोहबंद बदमाश नसीम उर्फ टांडिया पर गौवंश कटान, गैंगस्टर आदि के कई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी द्वारा अपराध करके अवैध रूप से सम्पत्ति खरीदी गई है। गुरुवार को तहसीलदार जानसठ अभयराज पांडेय व प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और गैंगस्टर एक्ट के तहत नसीम उर्फ टांडिया के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए असामाजिक क्रिया कलाप अधिनियम के तहत अवैध रूप से खरीदी गई। करीब दस लाख की भूमि को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुर्क कर इस आशय का बोर्ड लगाकर तहसीलदार जानसठ को प्रशासक बनाया गया। पुलिस ने मुनादी कराकर ग्रामीणों को भी भूमि को नहीं खरीदने की हिदायत दी है। इससे पहले पुलिस ने आरोपी नसीम को जेल में ही नोटिस तामील कराया है।