मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने सर्राफ की दुकान का शटर उखाड़कर लाखों रुपए की ज्वैलरी चोरी कर ली। सुबह मामले की जानकारी मिलते ही सर्राफा व अन्य व्यापारी मौके पर पहुंच गए। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव गर्ग ने मौके पर पहुंचकर घटना पर रोष जताया। पुलिस अधिकारियों से जल्द कार्रवाई के लिए कहा।

मूल रूप से शामली जनपद के रहने वाले पंकज गर्ग पिछले कई सालों से अपने परिवार के साथ मंडी क्षेत्र में ही रहते हैं। उन्होंने पैठ बाजार रोड पर पंकज ज्वेलर्स के नाम से दुकान कर रखी है। रविवार रात्रि किसी समय अज्ञात चोर ने दुकान का शटर उखाड़ डाला और भीतर घुस गए। चोरों ने दुकान में रखे लाखों रुपए की चांदी व सोने के जेवरात चोरी कर लिया। सुबह चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। मंडी क्षेत्र में सराफ की दुकान में दूसरी चोरी है। इससे व्यापारियों में रोष बना हुआ है। नई मंडी के मुख्य बाजार में सर्राफा की दुकान में चोरी की सूचना मिलते ही प्रदेश के राज्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक कपिल देव अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय और सीओ मंडी को मौके पर बुलाकर प्रमुख बाजार में चोरी की घटना पर रोष जताया। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव गर्ग, योगेश गोयल नेताजी, स्थानीय सभासद विपुल भटनागर एवं विकास गुप्ता आदि भी सराफा की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने इस तरह से मुख्य बाजार में चोरी की घटना पर रोष जताया। घटनास्थल से करीब 100 कदम दूर जोड़ी गली चौराहे पर पूरी रात पुलिस पिकेट और 112 नंबर की गाड़ी भी मौजूद रहती है। इसके बावजूद चोरी की वारदात को अंजाम देने में बदमाश सफल रहे।