मुज़फ्फरनगर भट्ठा लेबर ठेकेदार के बंद पड़े मकान में 11 लाख रुपए व जेवरात की चोरी हो गए। परिवार सुबह 10 बजे मकान को बंद कर अपनी बहन के घर कैराना शादी में गया था।
बुढ़ाना के मंदवाड़ा रोड सफीपुर पट्टी पर बिराल निवासी नौशाद अपने परिवार के साथ रहता है। वह भट्ठे पर लेबर ठेकेदारी का कार्य भी करता है। नौशाद का कहना है कि वह कल चिरोड़ी भट्ठे से मजदूरों को बांटने के लिए 11 लाख रुपए की पेशगी लेकर आया था। उसने रुपए अपने घर अलमारी में रख दिए थे। सुबह 10 बजे अपनी बहन की लड़की की शादी में परिवार सहित कैराना गया था। जब वह रात्रि के समय वापस आया तो घर के अंदर सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। नौशाद ने जब अलमारी में जाकर देखा तो वहां पर पॉलिथीन में रखे 11 लाख रुपए नहीं मिले। पीड़ित ने तहरीर दे दी है।