मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह सभागार में गर्वनमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन का 31वां द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। सम्मेलन में पेंशनर्स ने अपनी समस्याएं उर्ठाइं। 80 साल से ऊपर के पेंशनर्स को सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही सीएम से मिलकर पेंशनर्स की समस्याओं का निदान कराया जाएगा।
शुभारंभ कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं संयोजक डीपी जैन ने कहा कि पेंशनर्स के इस संगठन की स्थापना वर्ष 1982 में हुई थी। अधिवेशन में केंद्र सरकार से 11 मांगे, उत्तर प्रदेश सरकार से 23 तथा स्थानीय स्तर पर नौ मांगे तथा छह अन्य मांगों का विस्तार से उल्लेख किया। अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने की। उन्होंने कहा कि यदि पेंशनर्स की कोई समस्या पालिका स्तर पर है, तो उसको वे प्राथमिकता से निस्तारित कराएंगी। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि पेंशनर्स अपने परिवारों को संभालें, बच्चों को समझाएं और उन्हें संस्कारित करें।
उन्होंने आश्वासन दिया कि पेंशनर्स की समस्याओं पर मुख्यमंत्री से वार्ता कर उन्हें हल कराया जाएगा। अधिवेशन में सीनियर ट्रेजरी अफसर संतोष कुमार, डॉ. पंकज जैन, डीपी जैन ने संयुक्त रूप से महिला पात्रों को सिलाई मशीनें भेंट कीं। मौके पर सुभाष चंद अग्रवाल, योगेश, सुशील बंसल, ब्रजमोहन गौतम, वेदप्रकाश सिंघल, बीआर शर्मा, केके शर्मा, ब्रजमोहन अग्रवाल, यूसी वर्मा, प्रेमचंद, हुकमचंद शर्मा, बीब .गुप्ता का सहयोग रहा।