मुजफ्फरनगर। सरकार की खूबियां गिनाते-गिनाते प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की जबान फिसल गई। वायरल वीडियो में वह अखिलेश यादव और पीएम मोदी की सरकार को सबसे अच्छा बताते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। इसमें कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भाजपा सरकार की खूबियां गिना रहे हैं। इस 35 सेकेंड के वीडियो में वह खूबियां गिनाते-गिनाते कह जाते हैं कि ‘अखिलेश और मोदी से बढ़िय़ा सरकार नहीं हो सकती ’। वीडियो में कौशल विकास मंत्री समर्थकों से घिरे हुए हैं और मीडिया को बाइट दे रहे हैं। इसी दौरान उनकी जबान फिसल जाती है। सपा-रालोद के समर्थक इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर रहे हैं। उधर, मंत्री कपिल देव अग्रवाल का कहना है कि वीडियो पुराना है। उनका भाव ऐसा नहीं था। उनकी मंशा योगी और मोदी की सरकार से थी।