मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल शुक्रवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे, जहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आबकारी मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने आबकारी मंत्री को बुके देकर एवं जिला मंत्री सुनील दर्शन, सुधीर खटीक, विकास अग्रवाल ने पटका पहनाकर मंत्री जी का स्वागत किया। अपने भ्रमण के दौरान मंत्री ने गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से वार्ता की, उसके बाद मंत्री जी ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उसके बाद राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में कॉविड के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर में आबकारी विभाग में गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 118 करोड रुपए के राजस्व की बढ़ोतरी हुई है जिस पर मंत्री जी काफी खुश नजर आए। इस दौरान मंत्री नितिन अग्रवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि मैं मुजफ्फरनगर आया हूं यहां पार्टी के पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करूंगा। उसके साथ ही कॉविड का क्या प्रबंधन जिले में है उसकी भी समीक्षा करूंगा, मैं देखूंगा की यहां क्या व्यवस्था है, हमें हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए, पिछले 2 साल में कोविड-19 की वजह से बड़े मुश्किल दौर से पूरा देश गुजरा है तो उसकी भी समीक्षा करूंगा।

मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि पूरे प्रदेश में नशा मुक्ति केंद्रों के माध्यम से और अलग-अलग कार्यक्रम कर हम लोग नशा मुक्ति के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं। इसकी भी हमने कार्य योजना बनाई है, सरकार चाहती है ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे से मुक्ति मिले, उसके लिए हम वृहद स्तर पर कार्यक्रम करने जा रहे हैं, जब मैंने पहली बैठक अपने विभागीय अधिकारियों की की थी तो तब ही सख्त निर्देश दिए थे कि ओवर रेटिंग की शिकायत नहीं आनी चाहिए, अगर कोई अधिकारी इसमें शामिल होता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। मुजफ्फरनगर में पिछले 2 वर्षों से राजस्व की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

नितिन अग्रवाल ने कहा कि हमारा इस साल का प्रदेश का लक्ष्य करीब साडे 42000 करोड का है इसके लिए हमें अपनी इंफोर्समेंट विंग जिसे परवर्तन कहते हैं, उसको हमने कहा है कि आप लोग अभियान चलाते रहें, पूरे साल कच्ची शराब, नकली शराब के खिलाफ अभियान चलता रहेगा। जितना हम उस पर रोकथाम कर पाएंगे हमारा राजस्व भी बढ़ेगा और साथ साथ हम नई डिस्टलरी और नए प्रोडक्शन को भी बढ़ावा दे रहे हैं, जितनी नई डिस्टलरी आएंगी प्रोडक्शन बढ़ेगा हमारा राजस्व भी उतना ही बढ़ेगा, हम लोग चाहते हैं कि मुजफ्फरनगर के साथ-साथ और इलाकों में भी डिस्टलरी लगे, ताकि हमारा राजस्व बढे।