मुज़फ्फरनगर। नगरपालिका परिषद द्वारा शहर में दीपावली मेले का आयोजिन किया गया। दीपावली मेला 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नुमाईश मैदान में आयोजित होगा। मेले में चाइल्ड लाइन, वनस्टाप सैंटर, आटीओ द्वारा प्रदूषण संबंधी कैंप, स्वाम सहायता समुहों द्वारा कैंप आदि मुख्य आर्कषण का केंद्र रहे। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने सुंदर अभिनय प्रस्तुत किया। तो कुछ छात्राओं ने हरियाणवी गीत पर शानदार नृत्य पेश किया। इस दौरान मेले में लोगों की भारी भीड़ रही।

बुधवार को नुमाईश मैदान में आयोजित दीपावली मेले का शुभारंभ मुख्य अतिाथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और नगरपालिका चेरय पर्सन अंजू अग्रवाल ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने मेले में स्वंय सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उनके काम की तारिफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी की योजनाव का लाभ सभी स्वंय सहायता समूहों को दिया जा रहा है।

आज गांव हो या शहर हर स्थान पर महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने का काम बीजेपी सरकार ने किया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापनी भी की है। इस दौरान चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कहा कि दीपावली मेले में दीपावली पर घर में साज-सजा का समान है। यहां बहुत सारे स्टाल है जहां पर लोगों को उनकी जरूरत का सामान मिल जाएगा। इस दौरान वैदीक पुत्री पाठशाला इंटर कालजे नई मंडी की छात्राओं ने हरियाणवी गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया।

वही कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं मतदाता जागरूता नाटक प्रस्तुत किया। वही महिलाओं और बच्चों के लिए चाइल्ड लाइन और वनस्टाफ सैंटर द्वारा स्टाल में महिलाओं और बच्चों को विभिन्न प्रकार की हेल्पलाइन के बारे में बताया गया। चाइलड लाइन की जिला सवन्यकराखी देवी ने 1090 और 1098 के बारे में विस्तर से जानकारी दी। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी माया राम, सुशील कुमार, वन स्टाप सैंटर से प्रमीला कुमारी, चाइल्ड लाइन प्रभारी पुनम शर्मा, प्रिति मित्तल, ममता, अमन कुमार आदि उपस्थित रहे।