मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल सदर तहसील के समाधान दिवस में जन समस्या सुनने पहुंचे। डीएम और एसएसपी के साथ उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण कराया। अनुपस्थित अधिकारियों पर जिलाधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही उनको चेतावनी जारी की गई। इस दौरान 53 शिकायतें आईं, जिनमें से दो का ही निस्तारण हो सका।

सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन पहुंचे थे। बाद में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी पहुंचे। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने समस्याओं को सुना और उनके विषय से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के लिए कहा। मंत्री ने कुछ अधिकारियों के बारे में जानकारी की तो वह नदारद मिले।

मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस सरकार की विशेष प्राथमिकता में है, इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने जांच कराकर ऐसे अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश डीएम को दिए। डीएम ने एसडीएम सदर परमानंद झा को कार्रवाई के निर्देश दिए। तहसील दिवस से गायब ईओ पालिका हेमराज सिंह, विद्युत विभाग के तीनों एक्सईएन प्रथम, द्वितीय और तृतीय के साथ ही अन्य अधिकारियों का वेतन काटा जाएगा। हालांकि बाद में ईओ पहुंच गए थे।

एसडीएम सदर परमानंद झा, सीओ सिटी एएसपी आयुष विक्रम सिंह, सीओ मण्डी हेमंत कुमार, सीओ सदर विनय गौतम के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी तथा बीडीओ आदि मौजूद रहे।