मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में बीजेपी विधायक और प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य मंत्री कपिल देव की बेटी और बेटा पहले से ही संक्रमित हैं जो घर पर ही आइसोलेट हैं।
बताया गया कि मंत्री के स्टाफ के तीन कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए थे। जांच रिपोर्ट आने पर राज्य मंत्री घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी देकर संपर्क में आए लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने का आग्रह किया है।
जिले में पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान बरती गई लापरवाही अब कोरोना के फैलते संक्रमण के रूप में सामने आ रही है। गुरुवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई, वहीं 432 नए संक्रमित मिले। पहली बार देहात में सबसे अधिक 253 संक्रमित मिले हैं, जबकि शहर में 179 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। ढाई सौ मरीज ठीक होने के बावजूद जिले में मरीजों की संख्या बढ़ते हुए 3480 तक पहुंच गई है।
सीएमओ डॉ एमएस फौजदार ने बताया कि रामपुरी निवासी 35 वर्षीय युवक को 19 अप्रैल में संक्रमित पाए जाने पर बेगराजपुर के मेडिकल कॉलेज में बनाए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।