मुजफ्फरनगर। जनपद की ग्राम पंचायत कुटबी में हुए उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के तहेरे भाई व दिवंगत प्रधान जितेंद्र बालियान के पुत्र विश्वेंद्र बालियान प्रधान निर्वाचित हुए हैं।

इसी प्रकार पुरकाजी क्षेत्र के गांव बरला में हुए उपचुनाव में चुन्नी देवी ग्राम प्रधान चुनी गई है। कुटबी के प्रधान जितेंद्र बालियान व बरला की नवनिर्वाचित प्रधान प्रीति त्यागी की कोरोना से मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार गांव बरला से उपचुनाव में चुन्नी देवी 700 से ज्यादा वोटों से विजयी रही। उनकी जीत पर ,समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बता दे कि चुनाव जीतने के बाद प्रीति त्यागी की मौत हो गई थी।

पुरकाजी ब्लॉक पर मतगणना स्थल पर एसडीएम सदर दीपक कुमार, पुरकाजी कोतवाल एच एन सिंह, छपार कोतवाल प्रेमप्रकाश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। इसी प्रकार कुटबी के प्रधान जितेंद्र बालियान की कोरोना से मौत के बाद हुए उपचुनाव में उनके पुत्र विश्वेंद्र बालियान आज ग्राम प्रधान चुने गए हैं।

इनके अलावा भोपा से अफसाना बीडीसी का चुनाव जीत गई है। मोरना से पिंकी, ग्राम तिस्सा से ज्योति, ममता, अली हसनैन, जोली से रोजी व मामचंद, चोरावाला से अब्दुर्रहमान निर्वाचित घोषित कर दिये गए है।