मुज़फ्फरनगर। के डीएवी इंटर कालिज में शनिवार को कहा सुनी हो जाने पर एक नाबालिग छात्र ने दूसरे छात्र पर तमंचे से फायरिंग कर दी। फायरिंग करने वाले छात्र को कालिज से रेस्टीकेट करना बताया जा रहा है।
कस्बे के डीएवी इंटर कालिज में शनिवार को किसी बात को लेकर कक्षा 8 व 9 के दो छात्रों के बीच कहा सुनी हो गई थी। जिसके कुछ देर बाद कक्षा 8 के छात्र ने फील्ड में खड़े होकर जंगल के पास क्लास रुम में बैठे कक्षा 9 के छात्र पर तमंचे से फायरिंग कर दी और फरार हो गया। कालिज में छात्र पर की गई फायरिंग से हड़कम्प मच गया। सूत्रों के अनुसार फायरिंग करने वाले छात्र को कालिज से रेस्टीकेट कर दिया गया है। इस सम्बंध में कालिज के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन बंद मिला। पीड़ित छात्र की ओर से पुलिस को तहरीर देना बताया जा रहा है। जबकि पुलिस तहरीर आने से इंकार कर रही है।