बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से मानवता को शर्मसार ओर रिश्तों को तार-तार करने का एक बडा मामला सामने आया है। प्रदेश स्तर पर पांच बार गोल्ड मेडल जीत चुकी एक नाबालिग पहलवान को उसके ही पिता ने हवश का शिकार बना डाला। लगातार दो साल तक पिता अपनी पहलवान बेटी के साथ दरिंदगी करता रहा। यही नहीं करवाचौथ पर इस दरिंदे ने जो किया तो जानकर आप भी शर्म से सिर झुका लेंगे। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर