शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ पर तीन बदमाशों ने बाइक सवार दंपति को तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए रोक लिया। बदमाशों ने महिला के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ की। बदमाशों ने आतंकित करते हुए दंपति से तीन मोबाइल, साढ़े सात हजार रुपये लूट लिए। दंपति ने एक बदमाश की शिनाख्त कर ली है।

मोहल्ला अबूपुरा निवासी सगीर अपनी पत्नी को लेकर बाइक से शाहपुर जा रहा था। रात्रि के समय बुढ़ाना मोड़़ से आगे तीन बदमाशों ने बाइक सवार दंपति को रोक लिया। बदमाशों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर बदमाशों ने महिला से अभद्रता और मारपीट की। आरोप है कि बदमाशों ने घर से 50 हजार रुपये मंगवाने की धमकी दी। पीड़ित ने डर के कारण अपने घर से 50 हजार रुपये मंगाने के लिए फोन भी कर दिया।

उसके बाद बदमाशों ने तमंचे के बल पर आंतकित करते हुए दंपति से तीन मोबाइल, साढ़े सात हजार रुपये व अन्य सामान लूट लिया। इसी दौरान एक गाड़ी को आते हुए देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। दंपति का आरोप है कि एक बदमाश को उन्होंने पहचान लिया और उसके गांव पीनना में पहुंच गए। आरोप है कि आरोपी ने पुलिस कार्रवाई करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की कार्रवाई शुरू कर दी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खादरवाला निवासी आफाक का कहना है कि उसकी गली में सडक निर्माण का कार्य चल रहा है। उसका बेटा व भतीजा घर का सामान लेने के लिए परचून की दुकान पर गए थे। आरोप है कि रास्ते शाहिद, मुस्तकीम, मोबीन, नानू व रिजवान ने दोनों के साथ मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।