मुजफ्फरनगर। नेशनल हाईवे पर फुलत अंडरपास के निकट दिल्ली के परिवार से दो बदमाशों ने हजारों रुपये की नकदी सहित जेवर लूट लिए। दोनों बदमाश खेतों में घुसकर फरार हो गए।
दिल्ली के सोन बाजार नजफगढ़ निवासी नवीन शर्मा अपनी पत्नी कीर्ति शर्मा, बहन सीमा शर्मा, बहन की सास और एक बच्चे के साथ स्कॉर्पियो से हरिद्वार जा रहे थे। परिवार फुलत अंडरपास के निकट पहुंचा तो बच्चे को पेशाब कराने के लिए कार सड़क किनारे रोक ली। इसी दौरान पास के खेत में से दो बदमाश अपने हाथों में चाकू और तमंचे लेकर बाहर निकले और गोली मारने की धमकी देकर नवीन शर्मा से 25 हजार रुपये नकद, परिवार की महिलाओं से एक अंगूठी, दो कंगन और गले की एक चेन लूट ली। वारदात के बाद बदमाश पास के खेतों में घुसकर फरार हो गए।
पीड़ित नवीन शर्मा ने पुलिस को दी जानकारी दी। पुलिस ने काफी देर तक आसपास के खेतों में बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। सीओ बुढ़ाना हिमांशु गौरव ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। पीड़ित नवीन शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लूट का मुकदमा पंजीकृत किया है।