खतौली (मुजफ्फरनगर)। मोहल्ला सद्दीकनगर स्थित एक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए घुसे युवकों ने मारपीट और पथराव किया। महिलाओं ने लूटपाट का आरोप लगाया है। मारपीट में कई महिला और पुरुषों को चोट आई है। पुलिस ने बल प्रयोग कर युवकों को भगाया। घटना का मुकदमा दर्ज कराया गया है। दो युवकों को पकड़ लिया गया है।
सद्दीकनगर स्थित सन लाइट एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। स्कूल प्रबंधक सलीम अहमद ने बताया कि कुछ युवकों ने स्कूल में जबरन घुसना चाहा। विरोध करने पर गाली गलौज की और अपने अन्य साथियों को बुलाकर स्कूल में घुस गए। स्कूल स्टाफ के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। विरोध करने पर अभिभावकों से भी मारपीट की गई। पथराव भी किया गया।
बाद में पुलिस ने पहुंचकर भीड़ हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है। आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद फिर से मारपीट की गई। घायलों का मेडिकल कराने में देरी करने पर पुलिस के साथ पीड़ितों की नोकझोंक भी हुई। घायलों में फिरदोस, शाहरूख, सितारा, नसरीन, यासमीन, नसीम सहित अन्य महिला पुरुष शामिल है।
स्कूल प्रबंधक सलीम अहमद निवासी नावला ने मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार का कहना है कि मामला स्कूल से बाहर का बताया जा रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है।