मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर थाना क्षेत्र के मार्कन गांव के जगेश्वर राम के 27 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार की हत्या कर शव को गोपीनाथपुर के निजी स्कूल के प्रांगण में फेंक दिया गया। युवक को पांच टुकड़ों में काटा गया था। उसके दोनों हाथ, दोनों पैर के साथ-साथ गर्दन को भी अलग कर दिया गया था। क्षत-विक्षत स्थिति में शव मिलने की जानकारी स्थानीय लोगों को शुक्रवार को तब हुई जब दुर्गंध फैली।
स्थानीय लोगों ने बंद पड़े निजी स्कूल की चहारदीवारी से झांककर देखा तो वहां शव पड़ा था। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सकरा थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। पिता जगेश्वर राम ने शव की पहचान की।
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। पूर्वी डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि प्रारंभिक जांच में लेन-देन का विवाद मालूम पड़ रहा है। स्वजन के द्वारा दो लोगों पर आरोप लगाया गया है। इसमें से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ कर गुत्थी सुलझाई जा रही है।
पुलिस पूछताछ में जगेश्वर राम ने बताया कि 10 सितंबर को गोपीनाथपुर के मो. इदरीश के पुत्र मो. अरमान अंसारी के साथ सुजीत के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। सुजीत के द्वारा अरमान की गाड़ी रोक ली गई थी और पैसे की मांग की गई थी। अरमान ने उस समय धमकी दी थी कि गाड़ी रोकने की सजा तुमको जरूर मिलेगी। तुम्हारी हत्या दो दिन के अंदर कर देंगे।
पिता ने कहा कि 11 सितंबर की रात सुजीत के मोबाइल पर किसी ने फोन किया था। घर से बाहर निकल कर मिलने को कहा। रात के 11 बजे घर से बाहर सुजीत निकला और करीब एक घंटे तक नहीं लौटा तो घर के लोगों ने खोजबीन शुरू कर दी। रात में सुजीत नहीं मिला। उसका मोबाइल बंद बताने लगा।
12 सितंबर तक घर के लोग रिश्तेदार एवं इधर-उधर सुजीत की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। अंत में सुजीत के पिता ने 10 सितंबर की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को देते हुए सकरा थाने में आवेदन दिया। मामला दर्ज कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू की।
इस बीच शुक्रवार को सुजीत का शव मिलने का मामला सामने आया। पुलिस का कहना है कि लेनदेन विवाद के कारण हत्या की बात बताई जा रही है, लेकिन पीछे कुछ और राज भी है। इसकी जांच की जा रही है। लोगों का कहना है कि सुजीत एवं अरमान दोनों एक साथ बाहर में काम करते थे। सकरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।