
नई दिल्ली. यूट्यूब पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में 7 लाख रुपए की धनराशि डाल रही है. वायरल खबर में बताया गया कि केंद्र सरकार ‘जीवन लक्ष्य योजना’ के तहत 7 लाख रुपए की रकम छात्रों को दे रही है. जब इस खबर की पड़ताल की गई तो यह पूरी तरह फर्जी निकली. सोशल मीडिया पर लोगों को गुमराह और ठगने के लिए आए दिन इस तरह की कई खबरें वायरल होती रहती हैं, जिससे बचने के लिए केंद्र सरकार लगातार लोगों को जागरूक भी कर रही है.
वायरल खबर में किया जा रहा है दावा
इस खबर में कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘जीवन लक्ष्य योजना’ के तहत सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में 7 लाख रुपए की धनराशि दे रही है. भारत सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने साफ कहा है कि कि ये खबर फर्जी है. पीआईबी के मुताबिक, यह दावा फर्जी है. भारत सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है और ना ही सरकार ऐसी कोई योजना चला रही है.
इससे पहले PIB फैक्ट चेक ने ‘कन्या सम्मान योजना’ स्कीम को लेकर किए जा रहे दावे की सच्चाई बताई थी. दरअसल एक अन्य YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी बेटियों के बैंक खातों में ‘कन्या सम्मान योजना’ के तहत प्रति माह 2,500 रुपये की राशि जमा कर रही है, लेकिन यह दावा भी फर्जी है और केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.
आप भी करा सकते हैं फैक्टचेक
अगर आपको भी किसी सरकारी स्कीम या नीतियों की सत्यता को लेकर शक होता है तो आप इसे पीआईबी फैक्ट चेक के लिए भेज सकते हैं. आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या मेल के जरिए पीआईबी फैक्ट चेक से संपर्क कर सकते हैं. वॉट्सऐप के जरिए आप 8799711259 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ट्विटर पर @PIBFactCheck फेसबुक पर /PIBFactCheck और ईमेल के जरिए [email protected] पर भी संपर्क कर सकते हैं.
दावा : एक #YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘जीवन लक्ष्य योजना’ के तहत सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में 7 लाख रुपए की धनराशि दे रही है।#PIBFactCheck: यह दावा फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है। pic.twitter.com/rMCwcBCXDJ
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 16, 2020
धमाकेदार ख़बरें
