नई दिल्ली। सरकार संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य सभा में 20 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड करने का प्रस्ताव रख सकती है, जिन्होंने मॉनसून सत्र के दौरान हंगामा किया था।

सरकार ने अगस्त में राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को विपक्ष के सांसदों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा था. इन सांसदों ने मॉनसून सत्र में जमकर हंगामा किया था, मंत्रियों को काम करने से रोका था और कुछ सांसद टेबल पर चढ़ गए थे।

इनमें कांग्रेस के सैय्यद नासिर हुसैन, रिपुन बोरा, प्रताप सिंह बाजवा, फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, अखिलेश प्रसाद सिंह, दीपेंद्र हुड्डा और राजमनी पटेल, टीएमसी के डोला सेन, शांता छेत्री, मौसम नूर, अबीर रंजन बिस्वास और अर्पता घोष, शिवसेना से प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई, लेफ्ट से एलमरम करीम और आप के संजय सिंह शामिल हैं.