मुजफ्फरनगर। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने बताया कि थानों में भ्रष्टाचार चरम है और पुलिस की कार्यशैली से जनता का विश्वास उठा रहा है। चार दिसंबर को भाकियू तोमर एसएसपी ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन करेगी।

रुड़की रोड पर एक रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता में संजीव तोमर ने कहा कि पुलिस का क्रॉस केस का खेल बड़े पैमाने में चल रहा है, जिसके चलते पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है। पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़कर हवालात में बैठा लेती है और उससे मोटी रकम लेकर के छोड़ा जाता है। जनपद के थाना मंसूरपूर, थाना छपार, थाना सिविल लाइन, थाना पुरकाजी, थाना भोपा थाना चरथावल, थाना खतौली, महिला थाना सहित आदि थाने भी भ्रष्टाचार चरम सीमा को पार कर चुके हैं।

भारतीय किसान यूनियन (तोमर) चार दिसंबर को एसएसपी ऑफिस पर पंचायत करेगा और ऑफिस पर ही भट्टी चढ़ाई जाएगी। जब तक मुकेश गौतम कोतवाल मोनू सिपाही सस्पेंड नहीं होंगे और संगठन पर जो फर्जी मुकदमे दर्ज हुए हैं, जब तक वापस नहीं होंगे संगठन का अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन चलेगा। मौके पर रिटायर्ड सीओ इंद्रजीत सांगवान राष्ट्रीय सलाहकार, अखिलेश चौधरी जिलाध्यक्ष, पवन त्यागी, हाजी शान, साजिद ककराला, सुमित पचेंडा, शहजाद प्रधान, अजय त्यागी, हसीर, निखिल चौधरी मौजूद रहे।