मुजफ्फरनगर। बघरा ब्लॉक के गाँव ढिढावली का मोहित बालियान भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बना है। भारतीय सैन्य अकेडमी देहरादून से पास आउट होने के बाद उन्हें सेना में आर्मी एयर डिफेंस में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन मिला। लेफ्टिनेंट बनने के बाद गांव में पहुंचने पर मोहित का स्वागत किया गया।
मोहित बालियान श्रीनगर में सीआरपीएफ में तैनात श्याम सिंह के पुत्र है। हाईस्कूल तक की शिक्षा गाँव में पूरी करने के बाद भागवंती इंटर कॉलिज से इंटर की परीक्षा पास की। वर्ष 2017 में एनडीए परीक्षा पास करके भारतीय सेना के अति प्रतिष्ठित संस्थान रक्षा अकादमी महाराष्ट्र में प्रवेश लिया। वहां से 3 वर्ष के प्रशिक्षण उपरांत विज्ञान वर्ग से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
वर्ष 2020 में भारतीय सैन्य अकेडमी देहरादून से 1 वर्ष का प्रशिक्षण लेकर लेफ्टिनेंट में कमीशन प्राप्त किया। इनके ताऊ रामपाल सिंह व जगमेर सिंह भी देश को सेवा दे चुके है। मोहित बालियान ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी दिवंगत माता नीलम देवी को दिया है। उनकी प्रेरणा से ही वह आगे बढ़ पाया है।