मुजफ्फरनगर। मकान की छत पर काम कर रहे एक युवक पर खूंखार बदंरों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। पूर्व में भी बंदरों के हमले में अनेक लोग घायल हो चुके हैं। उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी नगर पंचायत द्वारा बंदरों को नहीं पकडवाया जा रहा है।

कस्बे के मोहल्ला दक्षिणी मुश्तर्क निवासी सुनील चौधरी का नौकर संदीप दोपहर में मकान की छत पर गेहूं सुखा रहा था। अचानक से दर्जनों बंदरों का झुंड यहां आ गया, जैसे ही उसने बंदरों को भगाने का प्रयास किया तो खूंखार बंदरों ने उस पर हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। शोर सुनकर पहुंचे अन्य लोगों ने उसे बामुश्किल बचाया। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि बंदर हमले में कई लोगों को घायल कर चुके हैं। उन्होनें पूर्व में भी बंदरों को पकडवाने के लिए उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बबलू, नीरज, मयंक ठाकुर, राजेश, गौरव, संजीव, महेश, विकास, मुकेश आदि ने बंदरों को पकडवाने के लिए गुहार लगाई है।