प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम मोरना निवासी 25 वर्षीय गौतम पुत्र मदन का शव गुरूवार दोपहर ग्रामीणों ने भोकरहेडी मार्ग पर स्थित राजवाहे की पुलिया के पास गन्ने के खेत में पडा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची भोपा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक गौतम बुधवार को अपने चचेरे भाई विकास व परिवार के ही कपिल व अन्य रिश्तेदारों के संग बोलेरो गाडी में सवार होकर भोकरहेडी के मौहल्ला कलालान में आयोजित शादी समारोह में सम्मिलित होने गया था। मृतक के चचेरे भाई विकास ने बताया कि शादी में सभी साथियों ने शराब पी। इसी दौरान वहां कुछ युवकों से कहासुनी हो गयी, जिसके उपरान्त विकास व कपिल व अन्य के साथ बाईक द्वारा शाम के समय घर लौट आये किन्तु गौतम घर न लौटा। उसका शव गुरूवार दोपहर बरामद हुआ।

गौतम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गयी है। मृतक दिव्यांग युवक सिलाई का कार्य करता था। थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। इसके उपरान्त आगे की कार्रवाई की जाएगी।