नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि दुनिया के ऐसे कौन-कौन से शहर हैं, जहां पर सबसे ज्यादा करोड़पति रहते हैं. अगर नहीं तो हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं. दरअसल, ब्लूमबर्ग ने हेनले एंड पार्टनर्स ग्रुप के हवाले से इससे जुड़ी एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसके मुताबिक, अमीरों की संख्या के मामलें में अमेरिका के शहर टॉप पर हैं. ऐसे टॉप-10 शहरों में तो पांच शहर अमेरिका के ही हैं.
हेनले एंड पार्टनर्स ग्रुप की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में अमीरों की तादाद में 12 फीसदी की कमी आने के बावजूद न्यूयॉर्क (New York) इस साल भी दुनिया में करोड़पतियों की संख्या के मामले में सबसे आगे है. बता दें, रिपोर्ट में वे करोड़पति शामिल हैं, जिनके पास निवेश लायक संपत्ति में 1 मिलियन डॉलर या इससे अधिक है. इसमें नकद, चेक, बचत खाते से लेकर स्टॉक मार्केट में निवेश, सरकारी बॉन्ड और म्यूचुअल फंड तक शामिल हैं. टॉप 10 देशों की लिस्ट में तो आधे शहर अमेरिका के हैं.
अमीरों की पसंद वाले दुनिया के शहरों की लिस्ट में No.1 न्यूयॉर्क में 3.45 लाख करोड़पति रहते हैं. इस शहर में 59 अरबपति भी बसते हैं और यहां पर 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा संपत्ति वाले अमीरों की संख्या 737 है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर जापान की राजधानी टोक्यो (Tokyo) का नाम आता है, जहां पर 3.04 लाख करोड़पति और 12 अरबपति निवास करते हैं. इस शहर में 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा संपत्ति वाले अमीरों की संख्या 263 है.
वहीं करोड़पतियों की संख्या के लिहाज से तीसरे नंबर पर अमेरिकी शहर सैन फ्रैंसिस्को है, जहां 2.76 लाख करोड़पति और 62 अरबपति हैं. इस शहर में 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा की संपत्ति वाले अमीरों की संख्या 623 है.