मुजफ्फरनगर। संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन को खत्म करने का एलान कर दिया है। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि शहीद किसानों की बदौलत ही आंदोलन कामयाब हुआ। किसानों को एकजुटता से जीत मिली। सरकार ने भी किसानों की तरफ कदम बढ़ाया, जिस वजह से यह आंदोलन समाप्ति की ओर पहुंचा।

गुरुवार को भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि एक साल से अधिक लंबे समय तक चला यह आंदोलन दुनिया के सबसे कामयाब आंदोलनों में से एक है। ऐसा सिर्फ आंदोलन में शहीद हुए 709 किसानों की बदौलत ही संभव हो पाया है। किसान अगर एकजुट नहीं होते तो यह कामयाबी नहीं मिलती। आंदोलन के दौरान किसानों ने कई दौर देखे। आशा और निराशा का माहौल भी बना, लेकिन मोर्चे पर डटे रहने के कारण जीत तय हो गई।

आंदोलन खत्म हो जाने के बाद किसानों के बीच खुशी का माहौल है। किसानों का कहना है कि आखिरकार सरकार ने उनकी सुनवाई कर ली है। भले ही देर से सुनवाई हुई हो, लेकिन उनकी बात को मान लिया गया है।

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार के मंत्री अजय मिश्र टेनी पर कार्रवाई होनी चाहिए थी। सरकार ने प्रकरण में बहुत देरी की है। किसानों के लिए सही शब्दों का भी इस्तेमाल नहीं किया गया।