शामली। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का शामली जिले के कैराना की राजनीति में अपना मुकाम स्थापित करने वाले हसन परिवार से अटूट लगवा जुड़ा था। सन 1995 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने एक माह में तीन बार कैराना में पहुँचकर अपने चहेते नेता मरहूम मुनव्वर हसन को मजबूती प्रदान की थी।
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के अटूट स्नहे व आशीर्वाद के चलते मुनव्वर हसन को कम उम्र में चारों सदन में भेजने का मार्गदर्शक भी नेता जी रहे। उनके देहांत से कैराना वासियों में गहरा शोक व्याप्त है। सोमवार की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने लंबी बीमारी के चलते गुरुग्राम में स्थित मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजनीति में मशहूर कैराना नगरी से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह का अटूट स्नेह रहा जिस कारण यहां के लोगों को उनके दिवंगत होने की सूचना मिलने पर गमजदा है।
कैराना के मोहल्ला आलदरमियान निवासी सांसद अख़्तर हसन के पुत्र मुनव्वर हसन लोकदल पार्टी से विधायक थे। 1993 में कैराना पानीपत मार्ग पर कार्यक्रम में पहुँचकर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने सपा की सदस्यता दिलाई थी। जिसके बाद मुनव्वर हसन को विधानपरिषद, लोकसभा व राज्यसभा भेज कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब हासिल कराया था। जिसके बाद मुनव्वर हसन 10 दिसंबर 2008 में पलवल फरीदाबाद एक सड़क हादसे में दिवंगत हो गए थे।
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव 20 मार्च 1995 में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव नगर के कैराना कांधला तिराहे पर स्थित पानी की टंकी का शिलान्यास करने आए थे। वही इसी दौरान गत 22 अप्रैल को विधायक मुनव्वर हसन के छोटे भाई तत्कालीन नगर पालिका चेयरमैन के वलीमे में शामिल हुए थे मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव।
कैराना विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी राजेश्वर बंसल की शामली में स्थित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के बाद तत्कालीन राज्यसभा सांसद मुनव्वर हसन के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने भोजन ग्रहण कर कार्यकताओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया था।
सपा मुखिया के करीबी नेता मुनव्वर हसन ने वर्ष 2007 में राट्रीय लोकदल का दामन संभाल लिया था। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पप्पू मलिक के लिए डिग्री कालेज में जनसभा को सम्बोधित करने पहुँचे थे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव। 2014 के लोकसभा चुनाव में कैराना लोकसभा प्रत्याशी चौधरी नाहिद हसन की जनसभा कैराना नगर में स्थित छड़ियान मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुँचे थे सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव।