मुजफ्फरनगर. कुख्यात विक्की त्यागी के पिता राजवीर के अनुसूचित जाति के लोगों के खेत में घुसने पर जुर्माना लगाने के एलान का राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग ने संज्ञान लिया और आयोग की सदस्य अंजू बाला गांव में पहुंची। इस दौरान उनके समक्ष लोगों ने आरोप लगाया कि सात साल पहले भी राजवीर ने खेत में घास काटने पर छह महिलाओं से छह-छह हजार रुपये जुर्माना वसूला था। अंजू बाला ने बताया कि एक व्यक्ति के कारण गांव पावटी देशभर में बदनाम हुआ है। समाज की भावनाएं भड़काने के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

राष्ट्रीय आयोग की सदस्य डा. अजू बाला सोमवार को प्रशासनिक अमले के साथ पावटी पहुंची। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति का भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला वीडियो देश में वायरल हुआ। जिससे देश में गांव की बदनामी हुई। वह व्यक्ति हिस्ट्री गैंगस्टर की है, परिवार की हिस्ट्री भी गैंगस्टर की है। उन्होंने कहा कि गांव का नाम रोशन हों, यहां का बच्चा अच्छा ऑफिसर बन जाए। गांववाले ऐसा कर दिखाएं कि देश में मिसाल बन जाएं। ऐसा कार्य नहीं होना चाहिए कि किसी की भावनाओं की ठेस पहुंचें। उन्होंने ग्रामीणों को बैखौफ होकर अपनी बात रखने की अपील की। हम देश के संदेश देना चाहते है, गांव में अच्छे लोग है। प्रशासन ने कार्रवाई कर दी है। आरोपी अभी जेल में है और रहेंगे भी। हम तय करेंगे कि कौन सी धाराएं और लगनी है। ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति ऐसा कार्य नहीं कर सकें। भविष्य में कभी ऐसी नौबत नहीं आएगी। उत्तराखंड विधायक देशराज सिंह, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसडीएम सदर परमानंद झा, ग्राम प्रधान अजित सिंह मौजूद रहें।

बाबा साहेब ने दिया सुरक्षा का अधिकार
हम और पूरा देश बाबा साहेब के सपनों को साकार करने के लिए है। बाबा साहेब के संविधान ने बेटियों को सुरक्षा, वोट डालने और पढ़ाई का अधिकार दिया है। तभी हम बेबाकी से अपनी राय रख रहें है। संविधान में अधिकार किसी जाति के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए है। वह पूरे देश के मसीहा है। देश से बाहर भी उनके नाम की प्रतिमाएं लग रही है। उनके नाम की छुट्टियां मनाई जा रही है।

ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान चौपाल लगाए अधिकारी
पावटी की ममता ने आरोप लगाया सात साल पूर्व आरोपी राजवीर ने खेत में घास काटने पर छह महिलाओं से छह-छह हजार रूपये वसूले थे। सदस्य ने पूछा इस संबंध में कोई शिकायत की गई थी या नहीं। इस पर शिकायतकर्ता बोलें, नहीं। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि दानिश त्यागी ने कहा कूड़ियां डालने के लिए ग्रामीणों को ग्राम समाज की जमीन आवंटित कराई जाए। पट्टों से कब्जे हटवाएं जाए। इस पर डा. अंजू बाला ने बताया 18 मई को चौपाल का आयोजन करने के निर्देश दिए। जिसमें पट्टे, पेंशन आदि की समस्याओं का प्रशासन निस्तारण करेगा।